दिल्ली में कोरोना से मिली बड़ी राहत, पॉजिटिविटी रेट हुआ 1 प्रतिशत से भी कम, 24 घंटे में आए इतने मामले

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 648 नए मरीज (Patient) मिले हैं। जिससे पता लगता है कि दिल्ली में कोरोना से स्थिति लगातार सुधरती जा रही है।;

Update: 2021-05-31 12:57 GMT

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 648 नए मरीज (Patient) मिले हैं। जिससे पता लगता है कि दिल्ली में कोरोना से स्थिति लगातार सुधरती जा रही है। इस समय दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona positivity rate) 1% के नीचे (0.99%) पहुंच गया है। 19 मार्च के बाद यह पहली बार है जब पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे है। वहीं 86 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्‍या 11,040 है। पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्‍ट हुए, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्‍ट हो चुके हैं। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले सामने आए हैं 18 मार्च के बाद पहली बार 1 दिन में इतने कम मामले सामने आए।

आपको बता दें कि दिल्‍ली में एक्टिव मामले इस समय करीब 11,000 हैं, 1 अप्रैल के बाद यह संख्‍या सबसे कम हैं। वहीं रिकवरी रेट 97.52%, एक्टिव मरीज़ रेट 0.77%, डेथ रेट 1.7% और पॉजिटिविटी रेट 0.99% है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 648 नए मामलों के साथ दिल्‍ली में अब तक कुल 14,26,240 कोरोना के मामले आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1622 मरीज ठीक हुए। अब तक दिल्‍ली में कुल 13,90,963 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 86 मौतें दिल्‍ली में कोरोना के कारण हुईं। अब तक कोरोना से कुल 24,237 मौतें हो चुकी हैं। दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्‍या 11,040 है। पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्‍ट हुए, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्‍ट हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News