दिल्ली में बढ़ती महामारी के बीच आज से सभी निजी कार्यालय बंद, जानिए किस पर लगा प्रतिबंध तो किसे मिली छूट

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (corona virus) के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( delhi disaster management authority) ने निजी कार्यालयों और कर्मचारियों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।;

Update: 2022-01-12 05:38 GMT

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (corona virus) के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( delhi disaster management authority) ने निजी कार्यालयों और कर्मचारियों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब दिल्ली में सभी निजी कार्यालय (private offices) अगले आदेश तक बंद रहेंगे, सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (work from home) का पालन करना होगा।

यह आदेश बुधवार से लागू हो गया, हालांकि प्रतिबंधों से छूट वाले कुछ कार्यालय खोले जा सकते हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार में खाने पर रोक रहेगी, यहां से खाना पैक कर ले जाने की इजाजत होगी। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक (ddma meeting) में सोमवार को कोरोना स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) भी मौजूद रहे।

डीडीएमए ने सोमवार की बैठक के बाद आज यानी मंगलवार को अपनी गाइडलाइंस जारी (guidelines issued) की। डीडीएमए (ddma) ने अपने दिशानिर्देशों में आवश्यक सेवाओं से संबंधित निजी कार्यालयों को छूट दी है। नए दिशानिर्देशों के तहत कार्यालयों को पूरी तरह से बंद करना होगा और सभी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। नए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेश तक जारी रहेंगे।

इससे पहले लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर (infection rate) 0.50 फीसदी से ऊपर रहने के बाद डीडीएमए ने 28 दिसंबर को दिल्ली में येलो अलर्ट (yellow alert) लगाया था। डीडीएमए के अनुसार जिन जिन कार्यालयों और कर्मचारियों को छूट दी गई है। उसमें आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं ( emergency services) में लगे कर्मचारी, न्यायाधीश और वकील, विदेशी दूतावास के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर जाने वाले यात्री, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मचारी शामिल है।

इसके अलावा, बैंकों, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियां, बीमा और मेडिक्लेम, फार्मा कंपनियां, कूरियर सेवाएं, एनबीएफसी, सुरक्षा सेवाएं, पेट्रोल पंप और तेल और गैस खुदरा और वेयरहाउसिंग आउटलेट (warehousing outlets) सहित अन्य श्रेणियों के छूट प्राप्त निजी कार्यालय भी कार्य करेंगे।

Tags:    

Similar News