कोरोना के बढ़ते कहर के बीच NMRC का बड़ा ऐलान, Weekend पर बंद रहेगी Noida Metro

सीईओ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है। नोएडा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि यूपी के हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यहां हफ्ते के पहले ही दिन 1310 नये कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं।;

Update: 2021-04-27 07:05 GMT

Noida Corona Pandemic नोएडा में कोरोना महामारी का असर पूरे जिले में देखने को मिल रहा है। यहां भी रोजाना कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे है। ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना बेहद जरूरी हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने बड़ा फैसला लिया है। अब नोएडा मेट्रो को हफ्ते में दो दिन (शनिवार-रविवार) पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने इसकी जानकारी दी है।

सीईओ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है। नोएडा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि यूपी के हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यहां हफ्ते के पहले ही दिन 1310 नये कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। जो अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीं 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं हालि में ही नोएडा मेट्रो की डीजीएम की कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद मौत हो गई थी।

आम दिनों के लिए नोएडा मेट्रो के फेरों के वक्त में भी बदलाव किया गया है। यात्रियों की संख्या कम होने के चलते कर्फ्यू वाले दिनों में मेट्रो नहीं चलेगी और वीकेंड पर पूरी तरह बंद रहेगी। नोएडा मेट्रो रेल की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी का कहना है कि अब वीकेंड में कर्फ्यू के दौरान दो दिनों तक मेट्रो की सेवा बंद रखी जाएगी। ज्ञात हो तो सीएम योगी ने यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन लगाया हुआ है। शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहता है। इसी के चलते अब नोएडा मेट्रो रेल की तरफ से भी यह बड़ा फैसला लिया गया है। 

Tags:    

Similar News