कोरोना संकट : दिल्ली में पाबंदी हटते ही फिर बढ़ी संक्रमण दर, नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन

देश कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 126 नए मामले दर्ज किए गए हैं।;

Update: 2022-04-07 13:22 GMT

देश कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 126 नए मामले दर्ज किए गए हैं। तो वही 4 अप्रैल से संक्रमण दर (infection rate) में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है।

वही मंगलवार को 112 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 92 मरीज ठीक भी हुए। इस समय दिल्ली में एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या 488 है। वहीं, संक्रमण दर एक प्रतिशत यानि 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई है। गौरतलब हैं कि होली से पहले दिल्ली में संक्रमण दर 0.87 प्रतिशत से ऊपर थी और होली के बाद यह एक प्रतिशत के करीब आ गई थी। ऐसे में संक्रमण दर बढ़ने से लोगों में दशहत का माहौल है।

वही सोमवार को कोरोना संक्रमण (corona infection) के 82 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी। वही 95 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी थी। वही इससे पहले राजधानी में रविवार को संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बात दे कुछ ही दिन पहले डीडीएमए (ddma) की बैठक में कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए कोरोना पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया गया था।

वही देश में कोरोना के नए वेरिएंट XE की चर्चा जोर पकड़ रही है। नया वेरिएंट ओमाइक्रोन से 10 गुना ज्यादा घातक है। इस बीच, मुंबई में जिस महिला के एक्सई वेरिएंट से संक्रमित होने का दावा किया गया था, उसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खारिज कर दिया है।  

Tags:    

Similar News