New Year के जश्न पर कोरोना का साया, दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू, DDMA ने जारी की ये गाइडलाइंस

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और इसके नए स्वरूप के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है, ताकि नववर्ष समाराहों में लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो।;

Update: 2020-12-31 05:35 GMT

नये साल पर भीड़-भाड़ को रोकने के लिए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। दिल्ली सरकार ने ये फैसला कोरोना का विस्तार न हो इसलिए लिया है। साथ ही ब्रिटेन से आया नया कोरोना (स्ट्रेन) भारत में तेजी से फैल रहा है। भारत में स्ट्रेन के 20 से ज्यादा मामले आ चुके है। वहीं दिल्ली में ब्रिटेन से आये 4 लोगों में नये कोरोना के लक्षण मिले है। दिल्ली में नये साल पर लोगों का बहुत जमावड़ा लग जाता है। कोरोना का प्रसार तेजी से न हो जाए इसलिए ये कदम उठाया गया है। वैसे दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत कम हो चुके है।

11 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और इसके नए स्वरूप के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है, ताकि नववर्ष समाराहों में लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। आदेश में कहा गया है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। मुख्य सचिव ने आदेश में कहा कि दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान लोगों और सामान के अंतरराज्यीय आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।

दिल्ली में 677 कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 677 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आये है। जबकि कोरोना महामारी को बुधवार को 940 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये। एक दिन में कोरोना से 21 मौतें दर्ज़ की गई। दिल्ली में इस नये संक्रमितों की संख्या को मिलाकर कुल मामले 6,24,795 हो गये है। जबकि 6,08,434 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है। दिल्ली में अब तक कोरोना से 10,523 लोगों की मौत हो चुकी हैं। दिल्ली में इस समय 5,838 सक्रिय मामले मौजूद है जिसमें से 2788 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कुल 16 हजार से ज्यादा बेड खाली है। बाकि पर कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है।

Tags:    

Similar News