Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1035 नये मामले सामने आये, रिकवरी रेट 88 फीसदी पर पहुंचा
दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना रिकवरी रेट 88.99 फीसदी हो गया है। जबकि इस समय होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या भी घटकर छह हजार से कम 5894 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण की दर 5.95 फीसदी है। अगर डेथ रेट की बात करें तो यह 2.93 हैं।;
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या औसतन एक हजार के करीब आ रही है। बीते 24 घंटे कोरोना वायरस के 1035 नये मरीज सामने आये है। वहीं इस महामारी से 26 लोगों की मौत हो गई। आज 1126 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये। इन मरीजों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 33 हजार हो गई है।
इस समय कुल 1 लाख 18 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके है। फिलहाल दिल्ली में 10770 सक्रिय मामले है। कुल मौतों की बात करें तो 3907 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 12318 टेस्ट किये गये है। कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए कुल 1,207 वेंटिलेटर बेड में से 810 खाली हैं।
राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में अभी लगभग 3,000 मरीज एडमिट हैं, इसमें से मात्र 397 को वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत है। अब दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों में कोई भी जा कर एंजीटन टेस्ट करवा सकता है। किसी भी डॉक्टर की कोई सलाह लेने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा दिल्ली सरकार के लेडी हॉर्डिंग और सफदरजंग में भी सभी मरीजों और उनके तीमारदारों की एंटीजन जांच होगी। आरटी-पीसीआर जांच कराने के लिए अब कम मरीज ही अस्पताल आते हैं। इसे देखते हुए इन अस्पतालों ने यह निर्णय लिया है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना रिकवरी रेट 88.99 फीसदी हो गया है। जबकि इस समय होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या भी घटकर छह हजार से कम 5894 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण की दर 5.95 फीसदी है। अगर डेथ रेट की बात करें तो यह 2.93 हैं।