Coronavirus: पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1374 नये मामले मिले, दिल्ली में अब कोरोना जांच के बाद ही मिलेगी ENTRY
Coronavirus: नये संक्रमण के आंकड़े मिलाकर दिल्ली में कुल मामले 1 लाख 54 हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 39 हजार से अधिक लोग ने इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं इस महामारी से राजधानी में अब तक 4226 मरीजों ने दम तोड़ा है। दिल्ली में 11 हजार से अधिक सक्रिय मामले है।;
दिल्ली में कोरोना वारयस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े है। क्योंकि दिल्ली में हजार से ऊपर मामले आये है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1374 नये मामले सामने आये है। एक दिन में 12 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 1146 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर घर चले गये है।
नये संक्रमण के आंकड़े मिलाकर दिल्ली में कुल मामले 1 लाख 54 हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 39 हजार से अधिक लोग ने इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं इस महामारी से राजधानी में अब तक 4226 मरीजों ने दम तोड़ा है। दिल्ली में 11 हजार से अधिक सक्रिय मामले है।
कोविड अस्पतालों में 14 हजार से अधिक बेड है जिसमें 10 हजार से अधिक बेड खाली है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 10 हजार से अधिक बेड है जिसमें 5 हजार से अधिक बेड उपलब्ध है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में 5351 लोग उपचार करवा रहे है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है।
दिल्ली में आने वाले हर व्यक्ति की होगी कोरोना जांच
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जाएगी। जिसके आने के बाद निगेटिव आने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें हर राज्यों से आने वाले मजदूर और कामकाजी वाले लोग भी शामिल है। इसी को लेकर आनंद विहार बस अड्डे समेत कई जगहों पर कोरोना जांच चल रही है। दिल्ली में विभिन्न बस अड्डों के साथ 250 सेंटरों में कोरोना की जांच की जा रही है।