Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1450 नये केस आये, 16 लोगों की मौत
Coronavirus:;
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। रविवार को राजधानी में संक्रमण में थोड़ी रफ्तार देखी गई। क्योंकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1450 नये मरीजों का पता चला है। वहीं एक दिन में 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस बीमारी से 1250 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से ठीक हो कर घर चले गये है। दिल्ली के लोगों को एक बार फिर से कोरोना का डर सता रहा है। इस नये संक्रमण के मामले को मिलाकर दिल्ली में कुल कोविड-19 के 1 लाख 61 हजार से अधिक मरीज हो गये है।
वहीं इस वैश्विक महामारी को 1 लाख 45 हजार से अधिक लोगों ने मात दी हैं। जबकि इस बीमारी से 4300 लोगों की अब तक जान चली गई है। अभी ये आंकड़े रूकते नजर नहीं आ रहे है। हालांकि दिल्ली सरकार के प्रयासों से कोरोना वारयस का असर कम हो रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक सक्रिय मामले है।
5 हजार से अधिक लोग होम आइसोलेशन अपना उपचार करा रहे है। वहीं कोविड अस्पतालों में बेड की बात करे तो 14 हजार से अधिक बेड उपलब्ध है। वहीं कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 7 हजार से अधिक बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 627 हो गई है। दिल्ली में एक दिन में 18 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट का है। वहीं दिल्ली में अब तक 1 लाख 43 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके है।