Coronavirus: दिल्ली में मिले 2737 नये कोरोना वायरस के मामले, बढ़ी कंटेनमेंट जोन की संख्या
दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 922 हो चुकी है। कोविड अस्पतालों की बात करें तो इस समय दिल्ली के अस्पतालों में 10 हजार के करीब बेड खाली है।;
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ ही रहे है। दिल्ली सरकार द्वारा लोगों का ज्यादा टेस्ट किये जाने के बाद से राजधानी में मामले बढ़ रहे है। कोविड-19 पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट को दिल्ली सरकार प्राथमिकता दे रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में 33 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 8 हजार से ज्यादा और रैपिड एंटिजन टेस्ट 24 हजार से ज्यादा करवाया गया है। वहीं दिल्ली में अब तक 16 लाख से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।
वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2737 नये मरीज मिले हैं। जबकि एक दिन में कोरोना संक्रमण को हराकर 1528 लोग अपने-अपने घर जा चुके है। वहीं 19 लोगों ने इस बीमारी से जंग हार गये है। उन लोगों की मौत हो गई। कोरोना के बढ़ते मामले को कारण दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई गई है। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 922 हो चुकी है। कोविड अस्पतालों की बात करें तो इस समय दिल्ली के अस्पतालों में 10 हजार के करीब बेड खाली है।
वहीं इन अस्पतालों में 4500 के करीब मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 6 हजार से अधिक बेडउपलब्ध है। इन सेंटरों में 1200 से ज्यादा मरीज भर्ती है। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना संक्रमण का 9135 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दिल्ली में कुल 17 हजार से अधिक सक्रिय मामले है। दिल्ली सरकार के लिए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए बेहद जरूरी है। वहीं दिल्ली में इस समय में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 82 हजार से ज्यादा हो चुकी है। अभी तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं इस वैश्विक महामारी से 4500 लोगों की जान जा चुकी है।
बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इस ओर अपना ध्यान दिया है। गृह मंत्रालय आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है और हम इन बढ़ते मामलों पर निगरानी कर रहे है। हमनें पहले भी दिल्ली में कोरोना के केस को बढ़ने से रोका था। आशा है एक बार भी से रोकेंगे।