Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटे में 652 नये मामले सामने आये, अरविंद केजरीवाल को मिले 30 ऑक्सीमीटर

Coronavirus: रविवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 652 नये मामले सामने आये है। जबकि इस बीमारी से 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे में 1310 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। संक्रमण के नये मामले मिलाकर राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 52 हजार से अधिक हो गई है।;

Update: 2020-08-17 05:54 GMT

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर हजार से कम हुये है। कई दिल्ली दिनों में राजधानी में देखा गया कि हजार से कम मामले सामने आये है। यह दिल्ली वालों के लिए खुशी की बात है। वहीं मौतों के आंकड़े भी लगातार गिरते जा रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार के कोरोना संक्रमण को लेकर उठाये गये सारे कदम सही साबित होते दिख रहे है।

रविवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 652 नये मामले सामने आये है। जबकि इस बीमारी से 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे में 1310 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। संक्रमण के नये मामले मिलाकर राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 52 हजार से अधिक हो गई है।

वहीं इस बीमारी को अब तक 1 लाख 37 हजार लोगों ने मात दी हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में कुल 4196 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय में कंटेनमेंट जोन की संख्या 549 है। दिल्ली में अभी 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 13 हजार के करीब लोगों के कोरोना टेस्ट हुये है। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन की हुई है।

केजरीवाल को मिले 30 ऑक्सीमीटर 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन जन्मदिन था। सीएम केजरीवाल पूरे परिवार के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन करने गये थे। उसके बाद लोगों ने केजरीवाल को जन्मदिन के तोहफे में 30 हजार ऑक्सीमीटर दिल्ली की जनता ने दिया है। केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुये लोगों को धन्यवाद किया। 

Tags:    

Similar News