Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटों में 805 नये मामले मिले, 17 लोगों की मौत

Coronavirus: इस समय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार से अधिक है। वहीं 1 लाख 24 हजार लोग इससे ठीक हो चुके है। इस महामारी की वहज से 4021 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 10207 ऐक्टिव केस है।;

Update: 2020-08-04 07:54 GMT

राजधानी में कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लगती जा रहा है। दिल्ली कोरोना मुक्त की राह पर चल रही है। हर रोज दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 805 नये मामले सामने आये है। कोविड-19 की वजह से 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीज भी लगभग हजार के पास है। इस समय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार से अधिक है। वहीं 1 लाख 24 हजार लोग इससे ठीक हो चुके है। इस महामारी की वहज से 4021 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 10207 ऐक्टिव केस है।

जिनका कोविड अस्पतालों और कोविड सेंटरों में इलाज चल रहा है। इस समय कोविड-19 का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है और संक्रमण दर लगभग 7 फीसदी बनी हुई है। कोविड अस्पतालों में 13 हजार से अधिक बेड खाली पड़े है। वहीं कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों की बात करे तो 7 हजार के आस-पास बेड उपलब्ध है। दिल्ली में प्रतिदिन 15 हजार के करीब कोरोना के सैंपल्स जांच के लिए जा रहे है।

होम आइसोलेशन में 10 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं ठीक

होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या जून में 16129 थी। जो कि अब यह घटकर 5577 रह गई है। इसका मतलब यह है कि जून में 10,552 लोग घर पर रहकर ही ठीक हो गए हैं। इस समय कुल 10207 सक्रिय मामले हैं। यानी, 53 फीसदी मरीज घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं। दिल्ली सरकार की कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर होम आइसोलेशन की रणनीति काफी कारगर रही है। 

Tags:    

Similar News