Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख हरकत में आई 'आप' सरकार, जैन ने कहा- संक्रमण दर 10 प्रतिशत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अपने आवास पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।;
बीते दिन दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई। जिसको लेकर दिल्ली सरकार हरकत में आई और दिल्ली में कोरोना वायरस का हाल जानने के लिए आपात बैठक बुलाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अपने आवास पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर चर्चा हुई और हर रोज हो गई मौतों को लेकर जानकारी ली गई।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अपने आवास पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/ODYjXMaXzJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2020
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा शून्य तक लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। परंतु कोरोना संक्रमण से हर रोज औसतन 10 लोगों की मौत हो रही है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे है, एक समय में संक्रमण दर 40 प्रतिशत थी। आपकों बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी गई। क्योंकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1544 नये मामले सामने आये है। जबकि 17 मरीजों की मौत हो गई है।
दिल्ली में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे है, एक समय में संक्रमण दर 40 प्रतिशत थी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/R2TtigUqI7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2020
वहीं कोविड-19 से एक दिन में 1155 लोग ठीक हो कर अपने घर चले गये। इस आंकड़े को मिला कर दिल्ली में अब कुल संक्रमण के 1 लाख 64 हजार से अधिक मामले हो गये हैं। जबकि इस महामारी से अब तक 1 लाख 47 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके है।
वहीं दिल्ली में संक्रमण से 4330 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामाले 11,998 हैं। जिसमें से होम आइसोलेशन में 5949 मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90.04 प्रतिशत हो गया है। एक्टिव मरीज़ 7.31 प्रतिशत हैं और डेथ रेट 2.63 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,841 लोगों के कोरोना टेस्ट हुये है। जिसमें सबसे ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट से लोगों का कोरोना जांच की गई है।