नेताओं पर कोरोना वायरस का वार: अब कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम हुये संक्रमित
कार्ति ने ट्वीट किया कि जांच में मैं कोविड से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे अंदर इसके मामूली लक्षण हैं और चिकित्सा परामर्श के अनुसार में अपने घर पर पृथक-वास में हूं।;
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर पर पृथक कर लिया है। उन्होंने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है।
कार्ति ने ट्वीट किया कि जांच में मैं कोविड से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे अंदर इसके मामूली लक्षण हैं और चिकित्सा परामर्श के अनुसार में अपने घर पर पृथक-वास में हूं। कांग्रेस ने नेता कहा कि मैं उन सभी लोगों से चिकित्सा प्रोटोकॉल का अनुसरण करने का आग्रह करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं। आपकों बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमित शाह ने खुद इस बात की ट्विटर हैंडल कोरोना पुष्टि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच करवाया था। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
येदियुरप्पा 10 दिनों तक अस्पताल में रहेंगे, पाये गये थे पॉजिटिव
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि पिछले तीन से चार दिन में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को पृथक-वास में भेजा जाएगा। येदियुरप्पा की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुधाकर ने यह भी कहा कि पिछले सप्ताह कुछ कार्यक्रमों में येदियुरप्पा के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा को बहुत हल्की खांसी है और छाती में बलगम नहीं है। सुधाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री को अभी आठ से दस दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है।