Coronavirus: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कंटेनमेंट जोन, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
Coronavirus: नये संक्रमण मामले से दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 60 हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली में 2 लाख 24 हजार से अधिक मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण से दिल्ली में कुल 5123 लोगों की मौत हो गई।;
दिल्ली में कोरोना वायरस की मार जारी है। हर रोज औसतन 4 हजार के आस-पास मामले मिल रहे है। वहीं कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3834 नये मामले सामने आये है। जबकि एक दिन में 36 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है। वहीं गुरुवार को दिल्ली में 3509 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गये है।
नये संक्रमण मामले से दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 60 हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली में 2 लाख 24 हजार से अधिक मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण से दिल्ली में कुल 5123 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना मामले लगातार मिलने से सक्रिय मामले की संख्या 31 से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2059 हो गई है।
कोविड अस्पतालों में बेड की बात करे तो 9 हजार के करीब बेड खाली है और 7 हजार से ज्यादा बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 5 हजार के आस-पास बेड उपलब्ध है वहीं 2500 बेड पर मरीजों का उपचार चल रहा है। जबकि 18000 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बताया कि गुरुवार को दिल्ली में कुल 59,183 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 9,814 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 49,369 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 2,75,6516 जांचें हुई हैं।
केजरीवाल ने कहा, कोरोना वायरस का दूसरा चरण दिल्ली में पार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बताया कि कोरोना वायरस का दूसरा चरण भी हमने पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का कहर इसी महीने शुरुआत में देखने को मिली थी जब 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। केजरीवाल ने पूसा के एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।