Coronavirus: दिल्ली की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट, 29 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी

Coronavirus: एक महीने के अंदर दिल्ली में ऐंटीबॉडी में 5 फीसदी की बढ़त हुई है। दिल्ली में 18 साल से कम उम्र के बच्चों और महिलाओं में पुरुषों में अधिक ऐंटीबॉडी मिली है। राजधानी में अभी कुल 12,598 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। ढाई हजार सैंपल का आकलन अभी चल रहा है।;

Update: 2020-08-20 05:59 GMT

दिल्ली सरकार की दूसरी सीरो सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में दिल्ली में लगभग 29 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ ऐंटीबॉडी  पाई गई है। इसका मतलब शरीर में ऐंटीबॉडीज मिलने से उस शख्‍स को कोरोना से इम्‍युनिटी हासिल हो चुकी है। मगर यह इम्‍युनिटी कितने समय के लिए है, इसपर अभी एक्‍सपर्ट्स की एक राय नहीं है। क्योंकि दिल्ली में देखा जा रहा कि शख्स को एक बार कोरोना होने के बाद भी दोबारा भी हो रहा है। इसलिए यह कहना है कि इम्युनिटी शरीर में कब तक रहेगा। इसके बारे में कोई अंजादा नहीं है।

खास बात यह है कि एक महीने के अंदर दिल्ली में ऐंटीबॉडी में 5 फीसदी की बढ़त हुई है। दिल्ली में 18 साल से कम उम्र के बच्चों और महिलाओं में पुरुषों में अधिक ऐंटीबॉडी मिली है। राजधानी में अभी कुल 12,598 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। ढाई हजार सैंपल का आकलन अभी चल रहा है।

आपकों बता दें कि दिल्ली में पहला सीरो सर्वे एनसीडीसी की अगुआई में हुआ था। तब 27 जून से 5 जुलाई के बीच 21,387 सैंपल लिए गए थे। इसमें से 23.48 फीसदी लोगों में ऐंटीबॉडी पाई गई थी। इस रिपोर्ट के बाद यह कहा जाने लगा था कि दिल्ली में लगभग एक चौथाई लोगों में कोरोना का संक्रमण हो गया है और वो ठीक भी हो गए हैं। दिल्ली में एक चौथाई से ज्यादा लोगों में ऐंटीबॉडी बन गई है और धीरे-धीरे इसकी संख्या में भी बढ़ रही है। इस सर्वे के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने नया एसओपी बनाया था। इसमें 18 साल से कम उम्र के 25 पर्सेंट, 18 से 49 साल के बीच में 50 पर्सेंट और 50 साल से ऊपर के 25 पर्सेंट सैंपल लिए गए हैं।

राजधानी में एक दिन में मिले 1398 नये मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,398 नए केस सामने आये हैं। एक दिन में कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई है। उधर, कोरोना के 1,320 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से ठीक हुये है। नये संक्रमण मामले को मिलाकर दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 56 हजार से अधिक मामले हो गये है। वहीं इस महामारी को दिल्ली में 1 लाख 40 हजार से अधिक मरीजों ने मात दी है। दिल्ली में संक्रमण से कुल 4,235 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अब भी कोरोना के 11,137 ऐक्टिव केस हैं।

Tags:    

Similar News