Coronavirus: दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना वायरस का खौफ, आंकड़े जानकर रह जाएंगे दंग

Coronavirus: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2509 नये मरीज मिले है। जबकि एक दिन में 1858 लोग अच्छी तरह ठीक होकर अपने घर चले गये है। वहीं 10 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।;

Update: 2020-09-03 06:36 GMT

बीते दिन दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले अगस्त में अभी तक सबसे ज्यादा मरीज सामने आये है। यह दिल्ली सरकार और दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है। कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में एक दम से तेजी देखी गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2509 नये मरीज मिले है। जबकि एक दिन में 1858 लोग अच्छी तरह ठीक होकर अपने घर चले गये है। वहीं 10 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है। जबकि इस महामारी से अब तक कुल मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,481 हो गई। वहीं राजधानी में अब तक इस बीमारी को 1 लाख 58 हजार से अधिक लोगों ने मात दे दी है। दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले भी बढ़कर 16,502 हो गए हैं। वहीं दिल्ली में पिछले दिन 30 हजार से अधिक लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। जिसमें से रैपिड एंटीजन 20 हजार से अधिक करवाये गये है। दिल्ली में अब तक कुल 16,36,518 कोरोना जांच हो चुकी है।

मृतक राजेश कुमार के परिवार को केजरीवाल ने एक करोड़ का चेक सौंपा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से मरने वाले राजेश कुमार भारद्वाज के परिवार से मुलाकात की और आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये का चेक दिया। राजेश की ड्यूटी के दौरान कोरोन वायरस से मौत हो गई थी। वही स्वास्थ्य विभाग के किसी वार्ड में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार जून में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई थी। 

Tags:    

Similar News