Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3714 नये मरीज मिले, 36 की मौत
नये संक्रमितों को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 2 लाख 20 हजार से ज्यादा से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी को पूरी तरह मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 5087 लोगों की मौत हो चुकी है।;
दिल्ली में कोविड-19 महामारी की मार जारी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3714 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दिल्ली में 4465 मरीज बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये। आज दिल्ली के लिए अच्छी बात ये रही कि संक्रमित होने वाले मरीज से अधिक ठीक होने वाले मरीज ज्यादा रहे। नये संक्रमितों को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 2 लाख 20 हजार से ज्यादा से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी को पूरी तरह मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 5087 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण के 30 हजार से अधिक सक्रिय केस हैं। कोरोना मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है। अब इसकी संख्या बढ़कर 1987 हो गई है। हालांकि, यहां कंटेनमेंट जोन में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन एक्टिव केस में कमी आने लगी है। दिल्ली में बेड की बात करे तो कोविड अस्पतालों में 9 हजार के करीब बेड खाली है और 7 हजार के करीब बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
वहीं कोविड केयर सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 5200 के लगभग बेड खाली है और 2300 के करीब बेड पर मरीजों का उपचार चल रहा है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 17 हजार से ज्यादा मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में कुल 59,580 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 10,359 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 49,221 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 2,69,7333 जांचें हुई हैं।