Delhi Coronavirus: दिल्ली में पॉजिटिव रेट और एक्टिव मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
Delhi Coronavirus: कोरोना के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कई जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा 20 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक जारी किए गए कोरोना के आंकड़ें के मुताबिक देश की राजधानी में कोरोना के 379 एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं। साथ ही होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 309 कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी हुई है।;
Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते कई दिनों में संक्रमण (Positive Rate) के मामले बढ़ रहे है। वहीं दिल्ली में सक्रिय मरीजों (Active Patient) की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि दिल्ली में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना की स्थिति सामान्य है। जबकि कोरोना के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कई जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा 20 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक जारी किए गए कोरोना के आंकड़ें के मुताबिक देश की राजधानी में कोरोना के 379 एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं। साथ ही होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 309 कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 24 घंटे में 39,733 लोगों ने कोरोना करवाया टेस्ट
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 39,733 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.44 फीसदी दर्ज हुई है। इससे पहले 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक थी। राजधानी में 1 मार्च से पहले 15 जनवरी को 0.44 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई थी।
दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक
वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1404 हो गई है, जबकि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 739 तक पहुंच गया है. दिल्ली में 1 मार्च से पहले 30 जनवरी को सबसे अधिक 1436 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 105 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है।
24 घंटे में कोरोना के 197 नए मामले सामने आए
दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 197 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामले 6,39,289 हो गए हैं। इन 24 घंटों में 168 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 6,27,044 मरीज ठीक हो चुके हैं। इन 24 घंटों में एक मरीज की मौत हुई। कोरोना से अब तक कुल 10,910 मौतें हो चुकी हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 1335 हैं। उक्त 24 घंटों में दिल्ली में 57,772 टेस्ट हुए। अब तक कुल 1,23,80,699 टेस्ट हो चुके हैं।