Coronavirus: दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
Coronavirus: कोरोना वायरस के 3609 नये मामले मिले है। जबकि 19 लोगों की जान गई है। एक दिन में 1756 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये है। इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या लगभग 2 लाख हो गई है।;
दिल्ली में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है। हर रोज लगातार मामले में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली सरकार के लिए कोरोना संक्रमण को रोकना बेहद चुनौती भरा है। हांलाकि दिल्ली सरकार कोविड-19 को कम करने की तमाम कोशिश कर रही है। वहीं दिल्ली कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई जिसकी वजह से मामले बढ़ रहे है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 10-12 दिनों में मामले कम होने लग जाएंगे। दिल्लीवासियों को घरबाने की बात नहीं है।
वहीं बीते दिन दिल्ली में पिछले 2 महीनों में सबसे ज्यादा मामले सामने आये है। वहीं दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है।
कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4618 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 22377 मरीज सक्रिय है। इस कोरोना महामारी से 11742 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे है। दिल्ली में मामले बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 1166 बढ़ गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 45 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई है।
एक महीनें में ही सक्रिय मामले हुये दोगुने
दिल्ली में कोरोना वारयस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कुछ ही दिनों में दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में आज कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार से ज्यादा मामले हो गये है। इससे 30 दिन पहले यानी 8 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के कुल 10,627 सक्रिय मरीज थे। महीने भर में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में जांच की संख्या बढ़ाने की वजह से मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।