कोरोना महामारी पर बोले सत्येंद्र जैन- महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट दिल्ली से 30 गुना ज़्यादा

दिल्ली में कोरोना के असर का जिक्र करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ​पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम होना चाहिए। दिल्ली में दो महीने से ज़्यादा समय से पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से कम है और अभी 0.6 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट दिल्ली से 30 गुना ज़्यादा है।;

Update: 2021-03-15 09:19 GMT

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज केस में वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 4 दिनों में 400 अधिक मामले सामने आए हैं। लेकिन दिल्ली में कोरोना संक्रमित दर (Positive Rate)1 प्रतिशत से भी कम है। इसी बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने दी है।

उन्होंने दिल्ली में कोरोना के असर का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ​पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम होना चाहिए। दिल्ली में दो महीने से ज़्यादा समय से पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से कम है और अभी 0.6 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट दिल्ली से 30 गुना ज़्यादा है।

इससे पहले, रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 407 नए मामले सामने आए थे। जबकि इस महामारी से आज 2 दो लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से आज 2 दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 10,941 हो गई है। दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक (407) नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत है।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 419 और शुक्रवार को 431 नए मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 409 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,262 है।

Tags:    

Similar News