अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई।;

Update: 2022-12-10 01:36 GMT

नई दिल्ली। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई। पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। इससे पहले 26 नवंबर को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि 13 दिन के लिए बढ़ाई थी। गौरतलब है कि पुलिस केस में अभी कई अहम सबूत तलाश नहीं कर पाई है। इसके लिये उसे लंबे रिमांड पर भी लिया जा चुका है। कई फॉरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट भी अभी आना बाकी है। पॉलीग्राफ और नारको भी आफताब का करवाया जा चुका है।

Tags:    

Similar News