क्राइम ब्रांच ने सेंधमारी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने सेंधमारी करने वाले दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो वारदात के वक्त पड़ोसी के घर की बाहर से कुंडी लगा देते थे ताकि शोर शराबा होने के बाद पड़ोसी मदद के लिये बाहर न आ सकें।;

Update: 2022-12-13 23:46 GMT

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने सेंधमारी करने वाले दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो वारदात के वक्त पड़ोसी के घर की बाहर से कुंडी लगा देते थे ताकि शोर शराबा होने के बाद पड़ोसी मदद के लिये बाहर न आ सकें। दोनों का संबंध कासिम गैंग से हैं। इनके पास से चोरी की ज्वेलरी, मोबाइल, कैमरा, सिक्के और कुछ उपकरण बरामद किए हैं। बरामद सामान की कीमत लगभग आठ लाख है। इनके पकड़े जाने पर पुलिस ने पांच केस सुलझाने का दावा किया है। आरोपियों में रमेश कॉलोनी बवाना निवासी अहसान (25) व सीडी पार्क जहांगीरपुरी निवासी आसिफ मलिक (21) शामिल है।

स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव ने बताया कि सेंट्रल रेंज के एसीपी राकेश कुमार शर्मा की टीम ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घरों में हुई सेंधमारी की वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण कर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटायी गई थी। टैक्नीकल सर्विलांस के जरिए इन्हें बवाना इलाके से पकड़ा। इन्होंने पूछताछ में बताया कि पश्चिम विहार और देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में सेंधमारी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पॉश कॉलोनियों में वे पहले ऑटो से घूमकर रेकी करते थे। इसके बाद रात को सेंधमारी कर थे। किसी वारदात को अंजाम देते समय वे आसपास के घरों की कुंडी भी लगा देते थे ताकि पकड़े जाने से बच सकें। अहसान 22 वारदातों में शामिल रहा है।

Tags:    

Similar News