हत्या, लूट और झपटमारी के 53 मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर बदमाश को अरेस्ट किया है। आरोपी संजय प्रेम नगर थाने का बीसी भी है। वह लूट और झपटमारी के अलावा हत्या के केस में भी शामिल रहा है।;

Update: 2022-12-11 23:57 GMT

नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर बदमाश को अरेस्ट किया है। आरोपी संजय प्रेम नगर थाने का बीसी भी है। वह लूट और झपटमारी के अलावा हत्या के केस में भी शामिल रहा है। पुलिस ने इसे उस समय दबोचा जब वह द्वारका में किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुये हैं।

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार ऑपरेशन सेल के एसीपी रामअवतार और इंस्पेक्टर नवीन के नेतृत्व वाली स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी के लिये नाला रोड झड़ौदा टीकरी रोड पर ट्रेप लगाया गया था। हथियार मिलने को लेकर बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ है। आरोपी संजय सुलेमान नगर किराडी के अगर नगर कालोनी का रहने वाला है। वह सांसी कम्युनिटी से संबंध रखता है। बचपन से ही अवैध शराब के आसपास रह रहा था। बड़ा होने पर उसने भी शराब का धंधा शुरू कर दिया। इसके बाद उसने झपटमारी शुरू कर दी। वह चेन छीनने का बेहद माहिर खिलाड़ी बताया जाता है।

Tags:    

Similar News