KYC अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला से ठगे 4 लाख रुपये, पुलिस ने बिहार से आरोपी को किया गिरफ्तार
फोन कर खुद को बताया बैंक अधिकारी और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर डिटेल लेकर मिनटों में साफ कर दिया खाता।;
अगर कोई केवाईसी (Kyc Update) के लिए आप को कोई कॉल करें तो सावधान हो जाये। इसकी वजह ठगों द्वारा आए दिन दिल्ली समेत दूसरी जगह के लोगों को कॉल कर चुना लगाना है। पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। केवाईसी जानकारी प्रमाणित करने के नाम पर एक महिला और उसके पति से (Fraud) धोखाधड़ी करने और उनके दो बैंक खातों से कुल चार लाख रुपये निकालने के आरोप में 31 वर्षीय व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि तीन मार्च को उसके पिता के फोन पर एक एसएमएस आया था। इसमें केवाईसी (Know Your customer) यानी अपने ग्राहक को जानो) जानकारी अद्यतन कराने की बात कही गयी थी। महिला और उसके पिता का बैंक में संयुक्त खाता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दिये गये नंबर पर फोन करने पर एक शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताया। साथ ही केवाईसी करने में मदद कराने का ऑफर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता ने जैसे ही सारी जानकारी दी, तभी उन्हें फोन पर मैसेज आया कि उनका नेटबैंकिंग का पासवर्ड बदल गया है।
मैसेज देखते ही युवती अपने बैंक पहुंची और मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी। लेकिन तब तक उनके पिता के खाते से ठगों ने 4 बार में 4 लाख रुपये निकाल लिये। इतना ही नहीं ठगों ने महिला के एक दूसरे खाते में भी सेंधमारी की। आरोप है कि खातों से कुल चार लाख रुपये निकाले गये। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी बिहार और झारखंड से थे। इसी को लेकर पुलिस ने रविवार को छापे मारी की। जिसके बाद पुलिस ने भागलपुर से साइबर ठग संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके और दूसरे साथियों का पता लगाने में जुटी है।