शराब की होम डिलीवर के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी, जानिए कैसे अपराधी इस Cyber Fraud को देते थे अंजाम

साइबर पुलिस ने हरियाणा के मेवात से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ये 200 से ज्यादा लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका था।;

Update: 2022-09-12 09:01 GMT

ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के रोज नए-नए मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार एक अनोखा मामला सामने आया है। दिल्ली (Delhi) में एक जालसाज ने शराब (Liquor) की होम डिलीवरी (Home Delivery) के नाम पर 200 से ज्यादा लोगों के बैंक एकाउंट्स को साफ कर दिया। आरोपी को दिल्ली पुलिस की साइबर टीम (Cyber Police) ने हरियाणा के मेवात (Mewat) से गिरफ्तार किया है।

कैसे करता था ठगी 

पांच अगस्त को दिल्ली पुलिस के साइबर टीम के पास एक युवक ने खुद के साथ ऑनलाइन ठगी की शिकायत (Complaint)दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि, एक दिन वो मोबाइल पर इन्टरनेट चला रहा था, तभी एक ऑनलाइन विज्ञापन (Online Advertisement) दिखा। विज्ञापन को देख कर लगा कि वो गुरुग्राम (Gurugram) की किसी बड़ी शराब कंपनी (liquor company) का है। विज्ञापन में शराब की होम डिलीवरी की बात कही गई थी और एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। फोन रिसीव करने पर एक व्यक्ति ने उठाया और शराब की होम डिलीवरी करने की बात कही। इसके बाद जालसाज ने युवक को क्यूआर कोड, बार कोड (Bar Code) और अकाउंट नंबर देकर कहा कि, आपके नंबर पर एक OTP आया है, उसे बता दें। जैसे ही युवक ने वो OTP शेयर किया, तुरंत उसके खाते से 80,000 हजार रुपए उड गये।

23 साल का था आरोपी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुद के साथ ठगी होने के बाद युवक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद साइबर थाने के इंस्पेक्टर रमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले गुरुग्राम के बड़े-बड़े शराब कारोबारियों से संपर्क किया तो पता लगा कि होम डिलीवरी की सुविधा तो किसी ने भी शुरू नहीं की और ना ही किसी ने ऐसा विज्ञापन दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए मामले की कड़ी से कड़ी को जोड़ना शुरू किया। जांच में पुलिस को एक बैंक खाता मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने पुलिस ने मेवात (हरियाणा) के अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय अजहरुद्दीन पिछले 1 साल से ऑनलाइन ठगी का धंधा कर रहा था। ज्यादा पैसे कमाने के लिए इसने सोशल मीडिया (Social Media) पर शराब की होम डिलीवरी के विज्ञापन देना शुरू किया। किसी के संपर्क करने पर यह उनको बातों में फंसाता और एक क्यूआर कोड स्कैन करवाके उनसे OTP प्राप्त कर लेता। OTP मिलने के बाद ये आसानी से उनके बैंक खातों में सेंध लगाकर खाली कर देता।साइबर पुलिस के मुताबिक अजहरुद्दीन अब तक 200 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका है। पुलिस ने इसके पास से तीन स्मार्टफोन बरामद किये है।

Tags:    

Similar News