दिल्ली के इस पार्क को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, DDA नई योजनाओं पर कर रहा काम

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कोंडली स्थित स्मृति वन पार्क को खूबसूरत बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इस पार्क में काफी बढ़िया हरियाली है लेकिन हर जगह गंदगी होने और इसका देखभाल न होने से इसकी खूबसूरती पर ग्रहण लग गया था। लेकिन अब साफ-सफाई होने से पार्क की खूबसूरती दोबारा लौट आई है।;

Update: 2021-03-02 11:48 GMT

दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी की सरकार (Delhi Government) विराजमान है। जो कि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास (World Class) बनाने पर ध्यान दे रही है। चाहे दिल्ली की स्वास्थ्य, शिक्षा या लोगों से संबंधित अन्य मुद्दों हो। सभी पर बारिकियों से या तो ध्यान दिया जा रहा है या फिर उन पर काम चल रहा है। ऐसा ही एक अच्छा काम दिल्ली के कोंडली विधानसभा (Kondli Assembly) के एक पार्क में होने वाला है। इस पार्क का नाम स्मृति वन पार्क (Smiriti Vam Park) है। जिसे दोबारा से जीवित करने की कोशिश की जा रही है।

इसी सिलसिले में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कोंडली स्थित स्मृति वन पार्क को खूबसूरत बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इस पार्क में काफी बढ़िया हरियाली है लेकिन हर जगह गंदगी होने और इसका देखभाल न होने से इसकी खूबसूरती पर ग्रहण लग गया था लेकिन अब साफ-सफाई होने से पार्क की खूबसूरती दोबारा लौट आई है। कोंडली में स्थित इस पार्क संजय झील की तर्ज पर दोबारा से बनाया जा रहा है। पार्क में झील को नए सिर से तैयार किया जा है इसके लिए प्राधिकरण कोंडली के एसटीपी प्लांट से पानी ले रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण स्मृति वन पार्क के सुंदरीकरण के लिए लगातार कार्य कर रहा है। ताकि सुबह-शाम पार्क में सैर करने आ रहे लोगों को कोई दिक्कत न हो। पार्क में रंगोली की आकृति के साथ एक अलग नजारा देखने को मिलेगा। आम लोगों की सुविधा के लिए पार्क में कई तरह की सुविधा देने पर भी काम हो रहा है। डीडीए पार्क में झील को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।

आने वाले कुछ दिनों में स्मृति वन वर्ल्ड क्लास लगने लगेगी। कोंडली क्षेत्र के आस-पास में यह सबसे बड़ा पार्क है, जहां सुबह-शाम आसपास के इलाकों से भी लोग सैर करने आते हैं। डीडीए के मुताबिक, स्मृति वन पार्क तैयार हो जाने के बाद लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। पार्क तैयार होने के बाद इसकी खूबसूरती में और इजाफा हो जाएगा। झील के आसपास भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लोग यहां आकर बैठ सकें। झील में बत्तखें आदि भी डाली जाएगी। इसके अलावा सौन्दर्यीकरण के और भी कई काम किए जाने हैं। इसके लिए भी प्रस्ताव बनाया गया है।

Tags:    

Similar News