डीडीए ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के वेटिंग लिस्ट के लिए निकाला फ्लैटों का मिनी ड्रा

दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षारत) आवेदकों के लिए गुरुवार को फ्लैटों का मिनी ड्रा निकाला।;

Update: 2022-12-16 00:53 GMT

दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षारत) आवेदकों के लिए गुरुवार को फ्लैटों का मिनी ड्रा निकाला। इसमें कुल 235 फ्लैटों का सफलतापूर्वक ड्रॉ हुआ। इनमें एचआईजी, एमआईजी और जनता फ्लैट शामिल है। डीडीए ने ड्रॉ को पूरी तरह गोपनीय व पारदर्शी बनाने का दावा करते हुए कहा कि गत ड्रॉ की तरह ही यह ड्रॉ भी पूरी तरह से सुरक्षित था। डीडीए ने पारदर्शी सिस्टम के तहत इस अवसर मौजूद आब्जर्वर पैनल में सेवानिवृत जज, डीडीए उपाध्यक्ष मनीष कुमार व और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अन्य लोग शामिल थे।

ड्रॉ पूरी तरह से रेंडम नंबर जेनरेशन सिस्टम पर आधारित था, जिसे सुरक्षित बताया जाता है। जल्द ही डीडीए इन सफल आवेदकों को अगली कार्रवाई के लिए कहेगी। बता दें कि डीडीए ने मिनी ड्रॉ की योजना तैयार की थी। पहले यह ड्रॉ सितंबर में होना था लेकिन किन्हीं कारणों से यह टल गया। डीडीए ने द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित अन्य स्थानों के फ्लैटों के लिए अपनी विशेष आवास योजना 2021 की वेटिंग लिस्ट के लोगों के लिए यह मिनी ड्रॉ की योजना बनायी थी। योजना में 2,420 लोगों का नाम वेटिंग लिस्ट में था, जो ड्रॉ के लिए पात्र माने गए। ड्रॉ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2022 तक जमा किया गया था। डीडीए ने आवेदक अथवा आम नागरिकों के लिए डीडीए की अधिकृत वेब-एक्स पर दोपहर तीन बजे से ड्रा का लाइव टेलीकास्ट किया था। इसके लिए डीडीए की वेब-एक्स आई.डी. 25109107937 और पासवर्ड पहले ही जारी कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News