दिल्ली में कमजोर कानून व्यवस्था को लेकर एलजी हाउस का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी, जानें क्या है पूरा मामला
आम आदमी पार्टी ने आज यानी सोमवार को दिल्ली की कमजोर कानून व्यवस्था को लेकर दोपहर दो बजे एलजी हाउस का घेराव का ऐलान किया है।;
दिल्ली में बीते रविवार को एक दर्दनाक घटना हुआ। इसमें एक कार ने 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी, फिर युवती को सुल्तानपुरी (Sultanpuri) से कंझावला (Kanjhawala) तक चार किलोमीटर घसीटकर ले गए। इससे युवती की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने देश की राजधानी दिल्ली में लचर कानून व्यवस्था को लेकर विरोध करने वाली है। इसके लिए आम आदमी पार्टी सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (V.K. saxena) के आवास का घेराव करने वाली है। आज दोपहर दो बजे खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ एलजी हाउस का घेराव करेंगे।
क्राइम सीटी बन चुकी है राजधानी - आप विधायक दुर्गेश पाठक
दिल्ली कांड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने निंदा करते हुए इसे शर्मनाक कहा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कंझावला में हमारी बहन के साथ बेहद शर्मनाक घटना घटित हुई है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों के साथ कड़ाई से पेश आते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। आप विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश की राजधानी क्राइम सिटी बन गई है। लेकिन एलजी साहब कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी छोड़कर राजनीति करने पर उतर आए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए महिला की मौत के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।