आप नेता ने BJP पर लगाया सरकारी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप, कहा- भाजपा अध्यक्ष की जानकारी के बिना यह सब होना नामुमकिन
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जानकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने भाजपा (BJP) पार्षदों (Councillors) पर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में सरकारी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप भी लगाया है।;
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जानकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने भाजपा (BJP) पार्षदों (Councillors) पर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में सरकारी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप भी लगाया है। संवाददाता सम्मेलन में पार्षद द्वारा सहायक आयुक्त को लिखे पत्र का प्रमाण देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के नार्थ एमसीडी न्यूज की स्थानीय पार्षद मंजू खंडेलवाल (Manju Khandelwal) ने अपने निजी स्वार्थ के चलते सहायक आयुक्त को पत्र लिखा है।
जमीन उनके पति द्वारा संचालित एक एनजीओ (NGO) को दी गई है। निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी के पार्षद अपने निजी स्वार्थ के लिए जमीन हड़पने से अपनी जेब भरने में लगे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) की जानकारी के बिना यह सब होना नामुमकिन है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस बार निगम चुनाव में बदलाव का मन बना लिया है और अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) को मौका देने जा रही हैं।
इसे देखते हुए भाजपा के नेता पूरी तरह उग्र हो गए हैं और साजिश के तहत अपनी जेब भरने के लिए लगातार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर निगम की जमीनें बेच रहे हैं। पिछले छह-सात महीने में निगम की जमीन एक के बाद एक भाजपा द्वारा बेची जा रही है। इसका स्पष्ट प्रमाण गांधी मैदान चांदनी चौक पार्किंग प्रोजेक्ट, शिवा मार्केट पीतमपुरा पार्किंग प्रोजेक्ट, कुतुब रोड पार्किंग की जमीन बेचने का प्रस्ताव ही नहीं लाया गया बल्कि पास भी कर दिया गया. निगम ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर को 132 प्लॉट भी बेचे।
करोलबाग में भी जमीन बेच दी गई। शालीमार बाग में स्कूल की जमीन भी बेच दी गई। दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि इन जमीनों को बेचने का प्रस्ताव भाजपा की ओर से न केवल लगातार लाया गया बल्कि पारित भी किया गया। सवाल उठाने पर बीजेपी ने जवाब दिया कि यह जमीन एनजीओ को दी जा रही है ताकि इसकी देखरेख की जा सके। लेकिन इस पूरे मामले में काफी भ्रष्टाचार हुआ है।
ये सभी एनजीओ किसी न किसी तरह बीजेपी के नेताओं से जुड़े हुए हैं। यह निगम के तहत सरकारी जमीनों को बेचकर निजी हितों की सेवा करने के लिए है। दुर्गेश पाठक ने बताया कि नार्थ एमसीडी (North MCD) के अंतर्गत आने वाली ढलाव वाली जमीन जो केशव पुरम जोन अशोक विहार के अंदर है। वहां यह जमीन निगम आयुक्त द्वारा एक एनजीओ को दे दी गई है। इस ढलाव की भूमि पंचवटी समाज कल्याण नामक संस्था को दी गई है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह जमीन इस वार्ड की मौजूदा पार्षद मंजू खंडेलवाल (Manju Khandelwal) के पति राजेंद्र कुमार खंडेलवाल को दी गई है। जो स्पष्ट रूप से एक बड़ा भ्रष्टाचार है। अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए इस एनजीओ (NGO) को बीजेपी नेता ने बनाया और फिर उसी बीजेपी नेता की पत्नी ने अपने निजी स्वार्थ के चलते निगम की जमीन एनजीओ को दे दी। मंजू खंडेलवाल ने पत्र लिखकर कहा था कि ढालवा घर की जमीन एनजीओ को दी जाए।
स्लोप हाउस की जमीन पर अगर कोई काम करना है तो वह इस एनजीओ द्वारा कराया जाएगा। दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। इसकी जांच होनी चाहिए। निगम में बड़ी शर्म के साथ भ्रष्टाचार(Corruption) को बढ़ावा दिया जा रहा है। दिल्ली की जिस जमीन का लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए, उस पर बीजेपी नेताओं का कब्जा है. यह एक अवैध गतिविधि है जिसके लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए।