Delhi: AAP की लोकप्रियता से डरी BJP, लोकतंत्र की हुई हत्या, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल

शराब घोटाले मामले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर सीबीआई मुख्यालय के निकट AAP का प्रदर्शन जारी है।;

Update: 2023-02-26 09:25 GMT

Sisodia Arrested: शराब घोटाले मामले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी ने इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। BJP वाले आप की लोकप्रियता से डर गई है, इसलिए सरकारी एजेंसी का इस्तेमाल कर हमें रोकने का प्रयास कर रही है। मनीष सिसोदिया ने सुबह ही बोल दिया था कि आज CBI मुझे गिरफ्तार कर सकती है। सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दिल्लीवासियों का प्यार आपके साथ है। सिसोदिया लगातार अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन करते रहे हैं। सिसोदिया ने केजरीवाल से कहा कि मैं जेल चला गया तो भी कोई बात नहीं, आप इस देश की सेवा करते रहिएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं जेल चला जाऊंगा तो मेरी पत्नी अकेली रह जाएगी, लेकिन फिर भी मैं नहीं डरता हूं।

एक तरफ CBI की सिसोदिया से पूछताछ तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी है। AAP शराब घोटाले मामले को लेकर लगातार बीजेपी पर तंज कस रही है कि यह विपक्ष की चाल है। BJP जान बूझकर AAP के नेताओं को एक-एक करके जेल भेज रही है। CBI एक्शन के खिलाफ AAP लगातार प्रदर्शन करते दिख रही है। AAP के प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस ने संजय सिंह को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस संजय सिंह को उठा कर ले गई। 

AAP के 50 से अधिक कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही AAP के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। AAP द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को हटाने के लिए भारी संख्या में दिल्ली पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस लगातार प्रदर्शन को खत्म करने के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने AAP के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस ने AAP के कई दिग्गज नेताओं को भी हिरासत में ले लिया है, जिनमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय के अलावा भी कई विधायक शामिल हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP के लिए बहुत मुश्किल वाले दिन आने वाले हैं। लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं। बीजेपी को जितनी कोशिश करनी है कर ले, हमारा संघर्ष यूं ही जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News