Delhi Accident: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, DTC बस में घुसी ईको कार, 3 की मौत और 8 घायल
Delhi Accident: दिल्ली (Delhi) के लोनी (Loni Accident) गोल चक्कर पर एक ईको कार डिवाइडर से पार करके डीटीसी बस (DTC Bus Accident) से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं।;
Delhi Accident: दिल्ली (Delhi) के लोनी (Loni Accident) भीषण सड़क हादसा हुआ है। लोनी गोल चक्कर पर एक ईको कार डिवाइडर से पार करके डीटीसी बस (DTC Bus Accident) से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर के ऊपर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर हुआ है। यहां एक मारुति ईको कार डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी ओर से आ रही डीटीसी की बस में घुस गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ये हादसा आज गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- Delhi: अंबेडकर नगर थाना इलाके में बिल्डिंग गिरी, कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस ने आगे बताया कि मारुति ईको भजनपुरा नंद नगरी रोड पर लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर पहुंची ही थी। इस दौरान अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी डिवाइडर पार डीटीसी बस से जा टकराई। ईको में 11 लोग सवार थे, जिसमें एक महिला और दो पुरुषों की मौत और 8 घायल हो गए।