दिल्ली में मरीजों को बड़ी राहत, अब AIIMS अस्पताल में भर्ती होने और सर्जरी से पहले नहीं करानी होगी कोरोना जांच

देश में जहां कोरोना (corona cases) के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। तो वही अब अस्पताल में भर्ती होने से पहले कोरोना टेस्ट (corona test) अनिवार्य नहीं होगा। दरअसल दिल्ली एम्स (delhi aiims) ने अस्पताल में भर्ती होने और सर्जरी से पहले नियमित कोविड परीक्षण बंद करने की घोषणा की है।;

Update: 2022-02-09 12:21 GMT

देश में जहां कोरोना (corona cases) के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। तो वही अब अस्पताल में भर्ती होने से पहले कोरोना टेस्ट (corona test) अनिवार्य नहीं होगा। दरअसल दिल्ली एम्स (delhi aiims) ने अस्पताल में भर्ती होने और सर्जरी से पहले नियमित कोविड परीक्षण बंद करने की घोषणा की है। बता दें राजधानी में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 1114 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों ने इस संक्रमण से अपना दम तोड़ दिया है।

स्वास्थ्य विभाग (health department) की ओर से मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर गिरकर 2.28 फीसदी पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,46,198 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,010 हो गई। इसके मुताबिक एक दिन पहले किए गए कोविड-19 टेस्ट (covid test) की संख्या 48,792 है।

13 जनवरी को मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है। वही देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,10,976 हो गई। वहीं इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 8,92,828 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से 1,217 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,05,279 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,92,828 हो गई है, जो संक्रमण (infection) के कुल मामलों का 2.11 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News