Air Pollution: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी समर एक्शन प्लान, पर्यावरण मंत्री ने 11 अप्रैल को बुलाई बैठक

Delhi Air Pollution: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार जल्द समर एक्शन प्लान बनाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 11 अप्रैल को सभी सम्बंधित विभागों की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई है।;

Update: 2023-04-05 14:59 GMT

Delhi Air Pollution: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार जल्द समर एक्शन प्लान बनाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान की तर्ज पर समर एक्शन प्लान बनाने के लिए 11 अप्रैल को सभी सम्बंधित विभागों की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई है। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। समर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है। हमारी सरकार बनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं। उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार द्वारा लागू किए गए विंटर एक्शन प्लान के परिणामस्वरूप ठंड के मौसम में दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मौजूदगी में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के मुताबिक साल 2016 से 2021 के बीच दिल्ली के एक्यूआई में अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 109 से बढ़कर 160 हो गई है और खराब और बहुत खराब श्रेणी के दिनों की संख्या घटकर 217 से 196 हो गई है। इसके साथ ही सबसे खतरनाक श्रेणी की संख्या में भी 2016 से 2022 के बीच गिरावट दर्ज की गई है, जो कि 2016 में जहां 26 थी अब वह 2022 में घटकर केवल 6 रह गई है। यह दर्शाता है कि दिल्ली के अंदर जो लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, उसका असर दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में दिख रहा है।

तात्कालिक और दीर्घकालिक प्लान बनाकर उसे लागू किया जाएगा  

गोपाल राय ने बताया कि वायु प्रदूषण से दिल्लीवालों की सांसों को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने लगातार व्यापक प्रयास किए हैं। इसी तरह विंटर एक्शन प्लान की तर्ज पर अब समर एक्शन प्लान कि नई रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से भी दिल्लीवालों को बचाया जा सके। इस एक्शन प्लान के तहत दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक एक्शन प्लान बनाकर उसको लागू किया जाएगा। इसके लिए 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में सभी सम्बंधित विभागों के साथ बैठक बुलाई गई है। बैठक में पर्यावरण, डीपीसीसी, एनडीएमसी, एनएचएआई, डीडीए, एमसीडी, जल बोर्ड, विकास विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, वन एवं वन्यजीव विभाग, आईएंडएफ, डीएसआईआईडीसी, डीटीसी,डीएमआरसी, पीडब्ल्यूडी, फायर सर्विस, डूसिब, राजस्व सहित तमाम संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

विभागों के साथ चर्चा कर तैयार किया जाएगा रोडमैप

बैठक में सभी विभागों के साथ चर्चा कर समर एक्शन प्लान को लागू करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। सभी विभागों के सुझावों के आधार पर समर एक्शन प्लान को सरकार द्वारा जारी किया जाएगा। जिस पर सरकार फोकस करके प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गर्मियों में काम करेगी। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ़ सरकार निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे में इस एक्शन प्लान का दिल्ली के पर्यावरण सुधार और प्रदूषण नियंत्रण में एक अहम भूमिका रहेगी।

Tags:    

Similar News