दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में बरकरार, कई जगह एक्यूआई हुआ 400 पार दर्ज

दिल्ली वालों को अभी भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली है, शनिवार को प्रदूषण का ग्राफ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक साल के अंतिम दिन शनिवार की सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) औसत 387 मापा गया।;

Update: 2023-01-01 00:20 GMT

दिल्ली वालों को अभी भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली है, शनिवार को प्रदूषण का ग्राफ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक साल के अंतिम दिन शनिवार की सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) औसत 387 मापा गया। जबकि कई अलग-अलग इलाकों में यह आंकड़ा 400 के पार भी दर्ज हुआ। इसमें सबसे ज्यादा नेहरू नगर में 435, वजीरपुर 425, पटपटगंज 421, नरेला 419, विवेक विहार 417, मंडका 416 दर्ज हुआ। जबकि दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 404, अशोक विहार 404, जहांगीरपुरी 412, सोनिया विहार 401,रोहिणी 405, विवेक विहार 417, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 405, ओखला फेज-2 412, बवाना 404, अरबिंदो मार्ग 402, आनंद विहार 411, मंडका 416, सिरी फोर्ट 400, आर के पुरम 416, जेएलएन स्टेडियम 408, नेहरू नगर 435, द्वारका से़ 8-401 एक्यूआई दर्ज हुआ।

वर्तमान आंकड़े बता रहे है कि आने वाले दिनों में दिल्ली को इस दमघोटू प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पर्यावरण जानकारों का कहना है कि अभी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड होने की चेतावनी जारी है। ऐसे में हवा में नमी का स्तर बहुत ज्यादा रहता है और वायु में शामिल धूल के कण प्रदूषण को बढ़ा देते है। वहीं वायु प्रदूषण को लेकर स्वास्थ्य जानकारों का कहना है कि इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों व श्वास के रोगियों को उठानी पड़ती है। क्योंकि धूल में मिले कण बेहद नीचे होते हैं जो स्वांस के साथ आसानी से फेफड़ों में पहुंचकर संक्रमित करते है। इसलिए वायु प्रदूषण के इस दौर में श्वास संबंधी बीमारी से बचने के लिए अधिक से अधिक घर में रहना चाहिए। अगर जरूरत हो तो बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहने रखें, पानी अधिक पीएं व सर्दी से बचने के लिए पूरे कपड़े पहने।

Tags:    

Similar News