Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI 398 पहुंचा, पीएम 2.5 का स्तर 900 के पार

Delhi Air Pollution: दिवाली के एक सप्ताह बाद भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। अभी भी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। जानिये दिल्ली के किन इलाकों में हवा सबसे अधिक प्रदूषित...;

Update: 2023-11-18 07:22 GMT

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। नवंबर की शुरुआत से ही दिल्ली के लोगों को दम घोंटू हवा में सांस लेनी पड़ रही है। दीवाली से दो दिन पहले बारिश होने से लोगों को वायु प्रदूषण से निजात मिल गई थी, लेकिन दीवाली के बाद फिर से वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। आज भी दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 398 दर्ज किया गया है। वहीं, कई जगह पीएम 2.5 का लेवल 800 के पार दर्ज किया गया है। 

आरके पुरम में AQI 396 दर्ज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में वायु गुणवत्ता 396, आनंद बिहार में 350, न्यू मोती बाग में 350, आईजीआई हवाई अड्डा क्षेत्र में 465 और नेहरू नगर में 416 दर्ज की गई। जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी के अंतर्गत आता है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में AQI 405, गुरुवार को 419, बुधवार को 401, मंगलवार को 397, सोमवार को 358 और रविवार को 218 दर्ज किया गया था। वहीं, राजधानी दिल्ली के तापमान की बात की जाए तो इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, बीते दिन शुक्रवार को तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर गंभीर प्लस माना जाता है।

दिल्ली का पीएम 2.5 स्तर

सीपीसीबी के मुताबिक, आनंद विहार स्टेशन पीएम 2.5 का स्तर 999 के साथ बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया, जबकि बीते दिन शाम 6 बजे एनओ2 (No2) 73 पर ‘संतोषजनक’ स्तर पर था। बवाना स्टेशन पर, पीएम 2.5 का स्तर 352 पर पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं पीएम 10 का 238 पर ‘खराब’ श्रेणी में था। 

क्या बोले गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अब हवा की गति थोड़ी बदली है और चीजों में सुधार देखा जा रहा है। आज प्रदूषण का स्तर लगभग 100 अंक नीचे गया है। ऐसे में एक सकारात्मक संकेत दिख रहा है और हमें उम्मीद है कि आगे और सुधार होगा। उन्होंने कहा कि दिवाली त्योहार के बाद AQI 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। उन्होंने कहा हमें स्थिति में सुधार की उम्मीद है, अगले 2-3 दिनों में पराली जलाने के मामलों में भी कमी आएगी, क्योंकि किसान अगले दो तीन दिन में खेती सीजन के लिए बीज बोने में व्यस्त हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Jhansi: UP STF ने एनकाउंटर में ढेर किया 1.25 लाख का इनामी बदमाश, पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी था राशिद कालिया

Tags:    

Similar News