अभी भी दिल्ली की हवा बनी हुई है जहरीली, पारे में मामूली सुधार दर्ज कड़ाके की ठंड नहीं

दिल्ली वालों को अभी राजधानी की जहरीली हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि मंगलवार को भी वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी 343 दर्ज हुआ।;

Update: 2022-12-07 00:17 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली वालों को अभी राजधानी की जहरीली हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि मंगलवार को भी वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी 343 दर्ज हुआ। जबकि राजधानी के कई क्षेत्र प्रदूषण के मामले में रेड जोन में पहुंच गए। ठंड की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सोमवार की तुलना में मामूली बढ़त है। लेकिन अभी कड़ाके की ठंड के लिए राजधानी वालों को इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार की वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान एजेंसी सफर के अनुसार सोमवार की तुलना में मामूली कमी के साथ लेकिन बहुत खराब श्रेणी में हुआ।

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे एक्यूआई 343 पर बहुत खराब श्रेणी में रहा। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी रहा। स्थानीय एक्यूआई में सबसे ज्यादा द्वारका में 408, दूसरे नंबर पर नेहरू नगर में 379 और तीसरे नंबर पर मुंडका 375 एक्यूआई दर्ज हुआ। इसके अलावा लोधी रोड 372, डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 372, अलीपुर 339, शादीपुर 369, डीटीयू 316, सिरीफोर्ट 340, मंदिर मार्ग 337, आरके पुरम 359, पंजाबी बाग 361, आया नगर 313, नार्थ कैंपस 311, सीआरआरआई मथुरा रोड़ 340, पूसा 311, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 326, जेएन स्टेडियम 354, पटपटगंज 357, अशोक विहार 367, सोनिया विहार 339, जहांगीरपुरी 338, रोहिणी 359, विवेक विहार 351, नजफगढ़ 333, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 354, ओखला फेज टू 337, वजीरपुर 340, बवाना 344, श्री अरबिंदो मार्ग 317, आनंद विहार 357 और इहबास दिलशाद गार्डन में 257 एक्यूआई दर्ज हुआ।

सफर के अनुसार शाम पांच बजे एक्यूआई में मामूली कमी दर्ज हुई और दिल्ली का आंकड़ा सुबह 343 की तुलना में 329 एक्यूआई दर्ज हुआ। वहीं पूसा में 326, लोधी रोड 309,विश्वविद्यालय 326,आईजीआई एयरपोर्ट 329, मथुरा रोड 266, आया नगर 328, आईआईटी दिल्ली 308 और धीरपुर में 379 एक्यूआई दर्ज हुआ। दूसरी तरफ सर्दी अभी भी दिल्ली वालों से दूर नजर आ रही है। दिल्ली वालों को कड़ाके की ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि दिसंबर का महीना चल रहा है लेकिन पारा अभी 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गिरा है। जाहिर है अभी मौसम मेहरबान बना हुआ है। निजी मौसम विज्ञान कंपनी स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर के पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसके मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना नहीं है।

यानी कहा जा सकता है कि पहाड़ों में बर्फबारी के बावजूद दिल्ली जैसे राज्यों में कड़ाके की ठंड अभी दस्तक नहीं देने वाली। कंपनी के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ 08 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 08 से 10 दिसंबर के बीच आने की संभावना है। शेष प्रभाव 11 दिसंबर को भी देखा जा सकता है। ऊंचे इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है, इससे पहले आसमान में बादल छाए रहेंगे। मध्य भाग में भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, विशेष रूप से कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में। श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और मनाली जैसे पर्यटकों के आकर्षण के स्थानों सहित निचली पहाड़ियों और तलहटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम की गतिविधि का पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के मैदानी इलाकों पर प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।

Tags:    

Similar News