Delhi : केजरीवाल सरकार ने फिर की शराब की कीमतों में डिस्काउंट की तैयारी, जानिए MRP पर कितनी मिलेगी छूट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में बीते दिनों शराब प्रेमियों (Liquor lovers) को काफी फायदा हुआ था. शराब के फुटकर भाव पर काफी छूट दी गई थी, जिसके बाद शराब की दुकानों (Liquor shops) पर काफी भीड़ लग गई थी।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में बीते दिनों शराब प्रेमियों (Liquor lovers) को काफी फायदा हुआ था. शराब के फुटकर भाव पर काफी छूट दी गई थी, जिसके बाद शराब की दुकानों (Liquor shops) पर काफी भीड़ लग गई थी। अब एक बार फिर आबकारी विभाग (Excise Department) की ओर से नया आदेश जारी करने की कवायद शुरू हो गई है।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार के आबकारी विभाग ने शराब बेचने वाली निजी दुकानों को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 25 प्रतिशत तक की छूट देने की अनुमति दे दी है। पिछले फरवरी में दिल्ली सरकार ने शराब की बोतलों पर दी जाने वाली छूट और बिक्री योजनाओं पर रोक लगा दी थी। यह निर्णय कोरोना की रोकथाम से संबंधित प्रतिबंधों का पालन न करने और अनुचित बाजार व्यवहार के कारण लिया गया था।
शुक्रवार को आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी कर शराब की बिक्री पर एक बार फिर छूट देने की मंजूरी दी है। आदेश के अनुसार दिल्ली में शराब बेचने वाली प्राइवेट दुकानें एमआरपी (MRP) पर 25 प्रतिशत तक की छूट दे सकती हैं। इस दौरान दिल्ली आबकारी नियम, 2010 की धारा 20 का कड़ाई से पालन करना होगा।
दिल्ली में शराब बेचने के लिए लाइसेंस प्राप्त दुकानों को निर्धारित नियमों और शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में उनके खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम (Delhi Excise Act) के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि ''सरकार के पास जनहित को देखते हुए किसी भी समय छूट वापस लेने का अधिकार सुरक्षित है। छूट देने के फैसले को जारी रखने की सरकार पर कोई बाध्यता नहीं होगी।