मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में 2021-22 के परिणाम बजट की पेश की रिपोर्ट, अमित शाह पर साधा निशाना

राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में 2021-22 के परिणाम बजट की स्थिति रिपोर्ट की प्रतियां पेश कीं।;

Update: 2022-03-25 08:54 GMT

राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में 2021-22 के परिणाम बजट की स्थिति रिपोर्ट की प्रतियां पेश कीं। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है, 20 स्पेशलाइजेशन स्कूल (Specialization Schools) चल रहे हैं, जिनमें 2300 बच्चे पढ़ रहे हैं।

हमारी सरकार 11 स्कूल और शुरू करेगी, जबकि 31 स्कूलों में 4800 सीटों के लिए 8000 हजार आवेदन आए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास अपना शिक्षा बोर्ड है। हम आईबी बोर्ड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अगले साल 2312 बच्चे परीक्षा देंगे, हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में देशभक्ति का पाठ्यक्रम लागू किया है। अब इसे सभी निजी स्कूलों में भी लागू किया जाएगा।

इसके अलावा बिजनेस ब्लास्टर के तहत 51 हजार छात्रों ने आइडिया दिए और उन्हें सीड मनी दी गई। ये बच्चे 126 कंपनियों में निवेश करेंगे। मनीष ने आगे बताया कि दिल्ली स्टेट यूनिवर्सिटी में 673 बच्चों को सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं पिछले साल हमने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और टीचर्स यूनिवर्सिटी के लिए बजट पास करवाया था। दिल्ली में 370 जगहों पर योगशालाएं चलाई जा रही है।

जिसके फायदा 9 हजार लोगों को मिल रहा है। मनीष सिसोदिया ने देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर तंज कसते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री ने बयान दिया था कि मैं दूरबीन से सीसीटीवी ढूंढ रहा हूं। इस पर सिसोदिया ने कहा सीसीटीवी गलियों में होते है, आसमान में नहीं, वो खुद सीसीटीवी में कैद हुए थे। सीसीटीवी प्लान का लेखा-जोखा पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 1.5 लाख सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य था, दिसंबर तक 2.75 लाख सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) लगाए जा चुके हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में एक साल में 1 करोड़ 44 लाख मरीज देखे गए। यानी रोजाना 60 हजार लोग देखे गए जाते है। 

Tags:    

Similar News