Video : गौ तस्करों ने फायरिंग के बीच तेज रफ्तार ट्रक से गायों को सड़क पर फेंका, 22 किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अक्सर आपने फिल्मों में देखा है कि अपराधी पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सटे गुरुग्राम से सामने आई है, जहां गौरक्षक दल और पुलिस से बचने के लिए कुछ गौ तस्करों 22 किमी तक गाड़ी चलाते रहे।;

Update: 2022-04-11 07:20 GMT

अक्सर आपने फिल्मों में देखा है कि अपराधी पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) से सामने आई है, जहां गौरक्षक दल और पुलिस से बचने के लिए कुछ गौ तस्करों 22 किमी तक गाड़ी चलाते रहे। इस दौरान वह पीछा कर रहे गौ रक्षक दलों और पुलिस (Gurugram Police) की गाडी पलट जानें के लिए समय-समय पर बेरहमी से गायों को सड़कों पर फेकते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

हालांकि अंत में पुलिस ने पांच गौ तस्करों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गौरक्षक दलों को सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर गायों को एक वाहन में लेकर जानें वाले हैं। जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर नाकाबंदी की गई थी। इसी बीच एक कार वहां से गुजरी जो तिरपाल से ढकी हुई थी।

जब गौ रक्षक दल के सदस्यों ने शक के आधार पर उनका पीछा किया तो गो तस्करों ने अपनी गाड़ी को डीएलएफ (DLF) के पॉश इलाके में मोड़ लिया। इस दौरान तस्करों ने गौ रक्षक दलों के वाहनों पर भी फायरिंग की। इस दौरान गौ तस्करों के वाहन का टायर भी पंचर हो गया लेकिन बिना टायर रिम के सहारे ही गाड़ी चलाने लगे। कुछ देर बाद जब तस्करों को लगा कि वे पकड़े जाएंगे तो उन्होंने तेज रफ्तार वाहन से जिंदा गायों को धक्का देना शुरू कर दिया।

इस तरह करीब 22 किलोमीटर तक गो तस्कर गाड़ी को रिम के सहारे दौड़ते रहे। इस पूरी घटना के अंत में सोहना रोड स्थित घामड़ोज टोल प्लाजा के पास गौ तस्करों को घेर लिया गया। पुलिस उन्हें पकड़ लेगी को तस्कर बचाने के लिए फ्लाईओवर से नीचे कूद गए। जिससे तस्करों के हाथ-पैर टूट गए। जिसके बाद पुलिस (police) ने उन्हें अपने हिरासत में लिया। आरोपियों की पहचान बल्लू, तस्लीम, शाहिद और खालिद के नाम से हुई है।

ये सभी मेवात के नूंह के रहने वाले हैं। डीसीपी क्राइम गुरुग्राम राजीव देसलवाल (Rajiv Desalwal) ने बताया है कि पुलिस को सेक्टर 29 के पास 6-7 गाय चोरी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी थी। रास्ते में आरोपी गायों को गिरते हुए जा रहे थे, क्योंकि उनके पीछे पीसीआर वैन थी। उन्होंने कहा कि ट्रक से नीचे गिराए जानें के कारण गायों को चोट आई है और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 5 खोके और एक जिंदा कारतूस बरामद भी किए गए है।

Tags:    

Similar News