अनिल बैजल ने दिया उपराज्यपाल पद से इस्तीफा, 5 सालों से भी ज्यादा वक्त से थे LG
देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। हालांकि अनिल बैजल (Anil Baijal) ने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया हैं।;
देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। हालांकि अनिल बैजल (Anil Baijal) ने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया हैं। अनिल बैजल पांच साल से अधिक समय तक उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के पद पर रहे।
उपराज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल के 5 साल 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो गया था। हालांकि राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल तय नहीं होता है। पूर्व आईएएस अधिकारी (former IAS officer) बैजल को 31 दिसंबर 2016 को दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने नजीब जंग की जगह ली थी। वही 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के पद पर थे।
उन्होंने अन्य मंत्रालयों में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया हैं। अनिल बैजल (Anil Baijal) दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) के उप सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी और प्रसार भारती के सीईओ का पद भी सभाला है। साल 2006 में बैजल शहरी विकास मंत्रालय के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए।
बता दें दिल्ली में उपराज्यपाल बैजल और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच हमेशा विभिन्न मुद्दों पर खींचतान चलती रही है। इस साल भी कोरोना की चौथी लहर के दौरान ऑड-ईवन नियम (odd-even rule) पर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच एकमत नहीं थी। इस दौरान एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था।