दिल्ली विधानसभा ने पेपरलेस काम की ओर उठाया कदम, सरकार सभी विधायकों को...
दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha) को पेपरलेस काम ( Paperless Work) और डिजिटल बनाने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Part) ने बड़ा कदम उठाया है।;
दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha) को पेपरलेस काम ( Paperless Work) और डिजिटल बनाने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Part) ने बड़ा कदम उठाया है। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने सभी 70 विधायकों को सदन की कार्यवाही से संबंधित सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन एक्सेस (Online Access) करने के लिए टैबलेट देने का फैसला किया है और इसे विधानसभा ने भी मंजूरी दे दी है।
दिल्ली विधानसभा स्वचालन परियोजना (Delhi Assembly Automation Project,) के तहत विधानसभा को 'ई-विधानसभा' (e-Vidhan Sabha) में परिवर्तित किया जा रहा है। बहुत समय पहले दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने ऑटोमेशन प्रोजेक्ट (Automation Project) को लागू करने के प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया था।
इसमें न केवल कागज रहित कार्य बल्कि प्रत्येक प्रश्न की ऑनलाइन ट्रैकिंग, निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर लोक कार्यों की निगरानी रिपोर्ट खोजने जैसी कई अन्य सुविधाएं की भी बात कही गई थी. इसमें विधायकों के साथ-साथ जनता के लिए भी एक मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) दिया गया है। रिमोट उपस्थिति के लिए एक वर्चुअल विधानसभा सॉफ्टवेयर प्रदान किया गया है।
जिसका उपयोग आपात स्थितियों के दौरान किया जाएगा। स्पीकर राम निवास गोयल ने गुरुवार को विधायकों से कहा कि दिल्ली सरकार का वित्त विभाग सदन में आगे उपयोग के लिए टैबलेट बांटेगा. इन दस्तावेजों को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए विधानसभा में वाई-फाई कनेक्टिविटी ( Wi-Fi Connectivity) प्रदान की गई है और टैबलेट पर वित्त मंत्री का बजट पता और अन्य दस्तावेज उपलब्ध होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले बजट कागज पर पेश किया जाता था लेकिन अब वित्त मंत्री को सिर्फ एक बटन दबाना है और बजट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर सार्वजनिक कार्यों की निगरानी के लिए डिजिटल सबमिशन और सभी प्रश्नों की ऑनलाइन ट्रैकिंग (Online Tracking) की सुविधा भी उपलब्ध होगी।