दिल्ली : चार बार बेची गई एक ढ़ाई साल की बच्ची, बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद

दिल्ली में एक ढ़ाई साल की बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है। पूछताछ में पता लगा है कि इस बच्ची को अभी तक चार बार बेचा जा चुका है।;

Update: 2020-08-13 12:05 GMT

दिल्ली में एक ढ़ाई साल की बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है। पूछताछ में पता लगा है कि इस बच्ची को अभी तक चार बार बेचा जा चुका है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने देर रात तक बच्ची की तलाश की और आखिर में बच्ची को कुशलतापूर्वक बरामद कर लिया गया।

दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने की अपील

दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक ढाई महीने की बच्ची को DCW ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बचाया। तीसरी बेटी होने के कारण बाप ने इसे 40,000 में बेचा था। ये बच्ची 4 बार बिक चुकी है। 5लोग अरेस्ट हुए जिसमें से 4मानव तस्कर हैं। दिल्ली पुलिस से अपील है कि वो इस मामले की तह तक जाए।

ये है मामला

दिल्ली महिला आयोग को अमनप्रीत नाम के एक व्यक्ति ने जानकारी दी थी कि उसकी ढ़ाई महीने की बच्ची को उसने किसी को दे दिया था। क्योंकि उस बच्ची के पालन-पोषण कर पाने में वो सक्षम नहीं था। लेकिन उसे खबर मिली कि उसकी बच्ची को उस शख्स ने बेच दिया। इसके बाद महिला आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के साथ सबसे पहले मनीषा नाम की महिला के पास जाफराबाद गई।

अमनप्रीत ने बताया था कि उसने मनीषा को ही 40000 में अपनी बच्ची को बेचा था। लेकिन मनीषा से पता लगा कि उसने मादीपुर की एक महिला को बच्ची बेच दी है। इसके बाद टीम मादीपुर में इंदु नाम की महिला के पास पहुंची। फिर उसने शकूरपुर की राधा का पता दिया। फिर राधा ने कहा कि उसने बच्ची को अपनी बहन को सौंप दिया है। फिर चावड़ी बाजार की राधा की बहन ने त्रिलोकपुरी का पता दिया। इसके बाद बच्ची को वहां से कुशलतापूर्वक बरामद कर लिया गया।

Tags:    

Similar News