Video: Delhi में फिर शाहबाद जैसी घटना, 18 साल के युवक को चाकू से गोदा, देखते रहे लोग

दिल्ली (Delhi) के बदरपुर (Badarpur) इलाके में आज यानी शुक्रवार को दो लोगों ने मिलकर एक 18 साल के युवक पर चाकू से वार कर दिया है। आनन-फानन में घायल युवक को एम्स में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2023-06-02 14:00 GMT

दिल्ली (Delhi) के बदरपुर (Badarpur) इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां आज यानी शुक्रवार को दो लोगों ने मिलकर एक 18 साल के युवक पर चाकू से वार किया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल युवक को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि पीड़ित युवक की पहचान सुमित गौतम के रूप में हुई है। वहीं, दोनों आरोपी में से एक का नाम जितेंद्र है, जबकि एक अज्ञात शख्स है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे मोहन बाबा नगर के गली नंबर-9 में घटित हुई है। चाकूबाजी की इस घटना को लेकर बदरपुर पुलिस (Badarpur Police) थाने को फोन आया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सुमित गौतम पर चाकुओं से कई वार किए गए हैं। पुलिस ने आगे कहा कि हमलावरों में से एक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

29 मई को साक्षी की बेरहमी से हत्या

बीते 29 मई को भी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में साहिल नाम के आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को चाकुओं से गोदकर मार डाला। आरोपी ने चाकू से नाबालिग पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक लगातार 40 वार किया था। इसके बाद भी हत्यारे का मन नहीं भरता और फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाकर लड़की के सिर पर दे मारा। आरोपी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें...Sakshi Murder Case: राक्षस की तरह नाबालिग पर 40 वार, तमाशा देखते रहे लोग, खौफनाक वारदात की पूरी कहानी

Tags:    

Similar News