दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे की अच्छी पहल, अब 50 रुपये में होगा MRI, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड

इन सेवाओं के बदले में केवल 50 रुपये ही देने होंगे। बीते दिन इन सुविधाओं का उद्घाटन गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका ने किया है।;

Update: 2021-03-12 07:26 GMT

दिल्ली में स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारा (Gurudwara Bangla Sahib) ने गरीबों के लिए अच्छी पहल की है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने ऐलान किया है कि गुरुद्वारे में लोगों का इलाज बेहद कम खर्च में होगा जिसके लिए उन्होनें MRI, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे सेवा की शुरुआत की है। इन सेवाओं के बदले में केवल 50 रुपये ही देने होंगे। बीते दिन इन सुविधाओं का उद्घाटन गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका ने किया है।

EWS मरीजों को मिलेगी सस्ती सुविधाएं

डीएसजीएमसी के अनुसार, निम्न आय वर्ग (EWS) के मरीजों को यह सभी जांच सुविधाएं 50 रुपये में मुहैया करवाई जाएगी। इन सुविधाओं को निम्न आय वर्ग को देने का अधिकार डीएसजीएमसी अध्यक्ष के पास होगा। वहीं दूसरी श्रेणी में कम आय वर्ग वाले लोगों को रखा गया है, जिसके तहत मरीजों को जांच के लिए 700 से एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। सिफारिश करने का अधिकार सदस्यों के पास रहेगा।

इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों करने होंगे 1400 रुपये का भुगतान

डीएसजीएमसी ने इन सुविधाओं को तीन श्रेणियों में बांटा है। इसके तहत 50 रुपये से लेकर 1400 रुपये का भुगतान करकें लोग इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। सामान्य वर्ग से आने वाले मरीजों को किसी भी जांच के लिए 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। इन राशियों के भुगतान के बाद ही जांच और इलाज करा सकेंगे। इस मौके पर डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि डीएसजीएमसी का यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि जल्द ही किडनी अस्पताल में एक हजार बेड्स की सुविधा विकसित की जाएगी।

Tags:    

Similar News