Delhi Murder Case: भजनपुरा रोड रेज मामले में 2 आरोपी अरेस्ट, अन्य की तलाश जारी

Delhi Murder Case: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रोड रेज मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही, अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।;

Update: 2023-08-31 02:52 GMT

Delhi Murder Case: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति (अमेजन के वरिष्ठ प्रबंधक) की मौत के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें से एक की पहचान बिलाल गनी के रूप में हुई है। उसे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा गया है। साथ ही, माया समेत अन्य आरोपियों की दबिश के लिए पुलिस अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर रही है। 

 क्या है मामला

दिल्ली के भजनपुरा में मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में 36 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। भजनपुरा में सुभाष विहार के पास मोटरसाइकिल पर यात्रा करते समय हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। मृतक की पहचान हरप्रीत गिल के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल की पहचान गोविंद सिंह के रूप में हुई है, जिसका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इस मामले में ही पुलिस ने आज एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने जल्दी ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन बदमाशों की पहचान की है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। दिल्ली में आधी रात को हुई इस वारदात के बाद पुलिस और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने के पूरे प्रयास कर रही है।  

Tags:    

Similar News