Delhi Bird Flu: दिल्लीवासियों ने अंडे और चिकन से बनाई दूरी, कारोबारियों की कमाई पर 'बर्ड फ्लू' का अटैक
Delhi Bird Flu: एक चिकन शॉप के दुकानदार ने बताया कि बर्ड फ्लू के कारण पिछले 3-4 दिन से कुछ काम नहीं है। पहले हम रोज 8-10 हज़ार रुपये की कमाई करते थे अब कमाई सिर्फ 2-3 हज़ार रुपये की रह गई है।;
Delhi Bird Flu दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक से लोगों में दशतह का माहौल बना हुआ है। दिल्लीवासियों ने अंडे और चिकन से किनारा करना शुरू कर दिया है। जिसका प्रभाव मुर्गें कारोबारियों पर पड़ने लगा है।Delhi Bird Flu: पिछले 10 दिनों में दिल्ली के अंदर अंडे और चिकन की खरीद में भारी गिरावट आई है। वहीं दिल्ली में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के कारण अंडे और चिकन कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक चिकन शॉप के दुकानदार ने बताया कि बर्ड फ्लू के कारण पिछले 3-4 दिन से कुछ काम नहीं है। पहले हम रोज 8-10 हज़ार रुपये की कमाई करते थे अब कमाई सिर्फ 2-3 हज़ार रुपये की रह गई है।
5 राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी
इससे पहले, देशभर में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। वहीं 5 राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली में बर्ड फ्लू की आहट मिलने लगी है। क्योंकि दिल्ली में अचानक 100 कौवें मृत पाये गये हैं। जिससे दिल्ली पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली के मयूर विहार के एक पार्क में आज भी कई कौवें मरे हुये पाये गये है।
पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत
वहीं पार्क के केयर टेकर ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत हो गई। हम पार्क में किसी को नहीं आने दे रहे हैं। दिल्ली के मयूर विहार के एक पार्क में कोओं की मौत पर पार्क के केयर टेकर ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत हो गई। हम पार्क में किसी को नहीं आने दे रहे हैं। आज भी 15-16 कौओं की मौत हुई है। जांच के लिए मृत कौओं के सैंपल्स भेज दिए गए हैं। आज भी 15-16 कौओं की मौत हुई है। जांच के लिए मृत कौओं के सैंपल्स भेज दिए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिये जांच के आदेश
उधर, द्वारका और उत्तम नगर में भी कई कौवे मृत मिले हैं। जिससे लेकर इलाकें में हड़कंप मच गया है। अब बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार सख्ते में आ गई है। वहीं विभाग ने तीनों जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आदेश पर पहुंची रैपिड रिस्पांस टीम ने नमूने भरने के बाद मरे पक्षियों को मानक प्रक्रिया के तहत मिट्टी में दबा दिया।