दिल्ली में Bird Flu मिलने से हड़कंप, मनीष सिसोदिया बोल- घबराने की कोई बात नहीं, सरकार ने पैकेट वाले चिकन पर लगाई रोक
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बाहर से आने वाले प्रोसेस्ड चिकन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। जो लोग चिकन और अंडा खाते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकन या उबला हुआ अंडा खाते हैं तो आपको संक्रमण नहीं होगा।;
दिल्ली समेत देशभर में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। अब बर्ड फ्लू से 9 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दिया है। क्योंकि आज दिल्ली के पशुपालन विभाग ने बताया कि मृत कौवों और बत्तखों के आठ सैंपल के टेस्ट के बाद दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। सभी सैंपल पॉजिटिव आए। जिसके बाद से दिल्ली में हंड़कंप मच गया है।
इसी बीच, बर्ड फ्लू पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संजय झील से जो सैंपल लिए गए थे वो पॉजिटिव आए हैं, उस इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है। कुछ सैंपल और भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी है। घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार की पूरी कोशिश है कि इसको फैलने से रोका जाए।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बाहर से आने वाले प्रोसेस्ड चिकन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। जो लोग चिकन और अंडा खाते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकन या उबला हुआ अंडा खाते हैं तो आपको संक्रमण नहीं होगा।
इससे पहले, संजय झील को 'अलर्ट जोन' में किया गया घोषित दिल्ली की संजय झील को रविवार को 17 और बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया गया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस मशहूर जलाशय तथा पार्क को 10 बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद शनिवार को बंद कर दिया था।
मृत बत्तखों के नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से तो नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा बीते कुछ दिन में डीडीए के 14 पार्कों में 91 कौओं की मौत हो चुकी है।