Kashmir Files पर CM केजरीवाल के बयान पर भाजपा का हल्लाबोल, हिरासत में लिए गए सांसद तेजस्वी सूर्या
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा फिल्म कश्मीर फाइल्स (Film Kashmir Files) को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आज उनके आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया।;
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा फिल्म कश्मीर फाइल्स (Film Kashmir Files) को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आज उनके आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी युवा मोर्चा ( BJP Yuva Morcha) के अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 40 से 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई तेजस्वी सूर्या कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास के गेट को रंग दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा अगर मुख्यमंत्री आवास से कोई लिखित शिकायत दी जाती है तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारी इन बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ गए। वाटर कैनन चलाने के बाद पार्टी कार्येकर्ता सड़क पर बैठ गए। बता दे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में फिल्म द कश्मीरी फाइल्स को लेकर बयान दिया था। इसी क्रम में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर प्रदर्शन किया।