दिल्ली: भाई ने बहन के प्रेमी का किया कत्ल, दोस्त संग गिरफ्तार
स हत्याकांड में पुलिस के जवान समेत उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल बाइक और तलवार भी बरामद किया है।;
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से हत्या की दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दिल्ली पुलिस का एक जवान बना भक्षक। इसने अपने दोस्त संग मिलकर अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस हत्याकांड में पुलिस के जवान समेत उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल बाइक और तलवार भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों की पहचान अरमान और करण सिंह के रूप में हुई है।
वहीं मृतक की पहचान जेजे कॉलोनी, शाहबाद डेयरी निवासी धर्मेन्द्र उर्फ राज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि शाहबाद डेयरी थाने में प्रह्लादपुर के पास वाटर प्लांट के पीछे एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली थी। मौके से पुलिस ने शव को देखने बाद पहली नजर में बताया कि मृतक का गला रेत कर मारा गया है। शायद आरोपी ने जरूर किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया होगा। उसके पास से कोई भी ऐसी चिज नहीं मिली थी जिससे उसकी पहचान हो सके। लेकिन पुलिस के सुत्रों ने मृतक की जानकारी दे दी उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। वहीं पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अरमान की बहन के साथ मृतक युवक के बीच प्यार का मामला था जिसको लेकर बार-बार समझाने के बाद भी धमेंद्र नहीं माना उसके बाद अरमान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव सुनसान इलाके में फेंक कर भाग गये। पुलिस इस मामले में हर रूप से जांच कर रही है।