Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया आउटकम बजट, सदन में लगे सिसोदिया के समर्थन में नारे
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज सोमवार को दिल्ली विधानसभा में आउटकम बजट पेश किया गया है। इस दौरान सदन में मनीष सिसोदिया के समर्थन में भी खूब नारेबाजी हुई।;
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज सोमवार को दिल्ली विधानसभा में आउटकम बजट पेश किया है। बजट पेश करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि सीएम केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले आउटकम बजट पेश की शुरुआत की थी। आम आदमी पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड हमेशा से जनता के बीच रखती हैं। केजरीवाल सरकार की हर प्रमुख स्कीम को दो इंडिकेटर के जरिए ट्रैक किया जाता है, जिसमें से एक है आउटपुट इंडिकेटर और दूसरा आउटकम इंडिकेटर। उन्होंने आगे कहा कि इस बार हमने कुल 1,01,136 इंडिकेटर के जरिए अपनी योजनाओं को ट्रैक किया है। वहीं, इस दौरान सदन में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में खूब नारे भी लगे।
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट काफी बेहतर रहा- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली काफी बेहतर कर रही है। CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है। इससे साफ है कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली तेजी से विकास कर रहा है। हम बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। साल 2021-22 सत्र में 12वीं में 98 प्रतिशत परिणाम रहा था, जबकि 10वीं कक्षा का 97 प्रतिशत परिणाम रहा था। वहीं, दिल्ली के 83 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। सभी स्कूल में देश भक्ति का पाठ्यक्रम भी किया जाता है, ताकि बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो सके। जबकि साल 2022-23 में 11 नए स्कूल और स्पेशलाइज्ड स्कूल जोड़े गए हैं। बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम के तहत 2 लाख छात्रों को 2000 की सीड मनी दी है। छात्रों को सीड मनी देने के कारण 40,000 से ज्यादा नए बिजनेस आइडियाज सामने आए हैं।
हर रोज 21000 लोग मोहल्ला क्लिनिक का उठाते हैं लाभ
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में कुल 515 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक चलाए जा रहे हैं। मोहल्ला क्लिनिक में हर रोज करीब 21,000 से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। दिल्ली के 38 सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन में 99 हजार मरीजों ने ओपीडी का स्वास्थ्य लाभ और 63,000 मरीजों ने पीडी का लाभ उठाया है। वहीं, दिल्ली आरोग्य कोष योजना के तहत 2414 लोगों ने निशुल्क इलाज कराया है। इसके अलावा निजी केंद्र पर 63 रेडियोलॉजिस्ट टेस्ट की सिफारिश की गई है।
आपको बता दें कि केजरीवाल के सरकार में अब तक दिल्ली का आउटकम बजट और जनरल बजट पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया पेश किया करते थे, लेकिन दिल्ली शराब घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी के कारण वह जेल में है। इस वजह से इस बार का आउटकम बजट वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया है। कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में काफी बढ़ोतरी हुई है। साल 2021-22 से तुलना करें तो इस साल 14.18 प्रतिशत प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है।